Instagram par 1k followers kaise badhaye (100% वर्किंग Free तरीका) - TodayTime24

Instagram par 1k followers kaise badhaye (100% वर्किंग Free तरीका)

क्या आपके पास भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट है तथा उस पर आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन आपको कोई अच्छा तरीका नहीं मिल रहा की instagram par 1k followers kaise badhaye तो आज के इस लेख में मैं आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के बारे में बताऊंगा. मेरे यह तरीका 100% वर्किंग है जिसने न केवल मुझे बल्कि मेरे दोस्तों को भी 100% Free में इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद किए हैं.

अगर आप मेरे द्वारा बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप 1k followers on Instagram in 5 minutes बढ़ाने में भी सक्षम होंगे. मैं न केवल आपके फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताऊंगा बल्कि instagram par 1k followers income in hindi के बारे में भी विस्तार से बताऊंगा. 

# 1 Professional Account मे स्विच करके मन पसंदीदा Category चुने

आज के समय में अगर आप रियल 1000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाना चाहते हैं तो आपको थोड़ा प्रोफेशनल होने की जरूरत है, यह मैं नहीं बल्कि इंस्टाग्राम खुद कहता है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक जाती है. इसलिए अगर आपने भी इंस्टाग्राम पर एक नॉरमल अकाउंट बना रखा है तो आपको आवश्यकता है कि उसे Switch to professional account जरूर करें और चाहे आपका इंस्टाग्राम पेज हो या पर्सनल अकाउंट हो उसको प्रोफेशनल में स्विच करने के पश्चात एक मन पसंदीदा Category जरूर चुने, आईए देखते हैं कैसे. 

Step 1: सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर लेना है, उसके बाद राइट टॉप कॉर्नर में जो ‘तीन लाइन’ होती हैं उसे पर क्लिक करना है.

Step 2: उसके बाद आपको सेटिंग्स एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर नीचे स्क्रॉल करके आकर Account type and tools  का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा. आपको उसे पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने Switch to professional account का पहला ऑप्शन मिल जाएगा. उसे पर जैसे ही क्लिक करने के बाद आप तीन बार Continue करेंगे तो आपके सामने बहुत सारी Categories का ऑप्शन मिल जाएगा.

Step 3: इसमें कोई सी भी अपनी मन पसंदीदा Category चुनने के बाद Done करके Creator का ऑप्शन चुन लेना है, उसके बाद एक बढ़िया सा यूजर नेम डालकर, बायो डालकर, तथा लोगों डालकर अपने अकाउंट को कंप्लीट कर लेना है.

जब आप एक बार इन स्टेप को फॉलो कर लेते हैं तो आपको एक बात हमेशा ध्यान रखती है कि जो अपने क्रांतिकारी चुनी है आप उसी से जुड़ी हुई वीडियो तथा फोटोस को डालें. 

#2 Instagram Reels करेगा 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद

अगर आप इंस्टाग्राम पर हो और आपको Instagram Reels के बारे में ही नहीं पता तो आप कभी भी 1000 फॉलोअर्स एक दिन के अंदर नहीं बढ़ा पाओगे, केवल इंस्टाग्राम ही नहीं आजकल हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट्स वीडियो का ही जमाना चल रहा है. इसलिए आपको प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 Instagram Reels जरूर डालनी चाहिए. हालांकि आपको Reels डालते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि आपको अपनी कैटेगरी में Trending Topic पर ही Reels डालनी चाहिए साथ ही साथ Trending Music को भी चुनना चाहिए और जो वर्तमान समय में Trending Hashtags चल रहे हैं उनका ही उपयोग करना चाहिए. अगर आप ऐसा कंसिस्टेंसी के साथ लगातार करते हैंतो 1 दिन में आप आसानी से 1000 Followers बढ़ा पाएंगे. 

#3 Trending HashTags और म्यूजिक का करें इस्तेमाल

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के बहुत सारे तरीकों को खोज चुके हैं लेकिन अभी तक यह समझ नहीं आया है की Instagram par 1k followers kaise badhaye free में तो आपको एक चीज ध्यान रखनी होगी “Trend Is Your Friend” जी हां चाहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स, ट्रेंडिंग हैशटैग्स या ट्रेंडिंग म्यूजिक ही क्यों ना हो उनको आपको अपना दोस्त बनना ही होगा. आप ज्यादा नहीं एक बार अपने इंस्टाग्राम फीड को खोल लीजिए और अपने ही कैटेगरी से जुड़े बाकी क्रिएटर के लेटेस्ट वीडियो के म्यूजिक, # तथा टॉपिक को देखिए आप पाएंगे कि लगभग सबने Trending HashTags और म्यूजिक का इस्तेमाल कर रखा होगा. आपको भी बिल्कुल वही काम करना है क्योंकि Instagram पर Real 1000 followers जल्दी बढ़ाने का यह भी एक ट्रिक है जो बहुत लोग इग्नोर कर देते हैं. 

#4 Instagram Stories को भी करते रहें अपडेट

इंस्टाग्राम स्टोरी इंस्टाग्राम की तरफ से आने वाला एक काफी अच्छा फीचर है यदि जब भी आप अपना कोई नया फोटो या Reel वीडियो डालते हैं तो आपको Instagram Stories के माध्यम से इसको जरूर प्रमोट करना चाहिए. ऐसा कर देने मात्र इससे आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी काफी ज्यादा बड़ी ऑडियंस के बाद जाएगी और सभी को पता लगेगा कि आपने कोई नया इंस्टाग्राम स्टोरी व पोस्ट डाला है. 

#5 AI से वीडियो और फोटो को HD क्वालिटी में करें अपलोड

अगर आपके पास कोई खराब फोन है जिसमें आप अच्छी वीडियो या फोटो नहीं ले पाते हैं, और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर HD क्वालिटी में फोटो व वीडियो नहीं डाल पाते हैं तो वर्ष 2024 में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने इंस्टाग्राम के फोटो व वीडियो की क्वालिटी को इंक्रीस करने के लिए AI का सहारा ले सकते हैं. Remini App आपको आराम से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जो आपके फोटो की क्वालिटी को HD में कर देगा. 

वहीं अगर आपने कोई इंस्टाग्राम पेज बना रखा है, फिर चाहे वह किसी भी Category का हो आप उसके लिए भी अच्छी क्वालिटी की फोटोस एक और AI Tool की मदद से प्राप्त कर सकते हैं जिसका नाम Lexica है.

#6 निर्धारित समय पर करें इंस्टाग्राम पोस्ट

आपको ऐसा नहीं करना है कि जब मूड किया तब इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, आपको प्रतिदिन का एक समय निश्चित कर लेना है और इस समय पर हर रोज Instagram Reels या पोस्ट को अपलोड करना है. ऐसा करने से एक तो आपकी ऑडियंस को आपका समय का पता रहेगा कि आप किस समय पर पोस्ट करते हैं साथ ही Instagram Algorithm को भी आपके पोस्ट करने की टाइमिंग पता लग जाएगी और आपके अकाउंट को इंस्टाग्राम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगा. 

2024 में Instagram par 1k followers kaise badhaye free 

अगर आप भी वर्ष 2024 में Instagram par 1k followers kaise badhaye वह भी free में तो यह बेहद आसान है, अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Real 1000 फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी apk डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, आप ऊपर बताए गए मेरे स्टेप्स को फॉलो करके भी यह आसानी से कर सकते हैं. वहीं अगर आप फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप 17+ Instagram par fake follower badhane ka app पढ़ सकते हैं. 

इंस्टाग्राम पर 1k followers 5 मिनट में बढ़ाएं

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर 1k followers 5 मिनट में बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेरे द्वारा दिए गए ऊपर टिप्स को तो फॉलो करना ही करना है, इसके अलावा आपको अपनी ही कैटेगरी में पोस्ट डालने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ Collaboration करना है, मैं जानता हूं यह प्रक्रिया थोड़ा बड़ा है लेकिन यदि आप किसी ज्यादा फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट या इनफ्लुएंसर के टच में है तब आप 1k followers 5 मिनट में आसानी से पा सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

अगर आप जानना चाहते हैं instagram par 1k followers kaise badhaye वह भी एक दिन में तो इसका अलग से कोई रॉकेट साइंस नहीं है, आपके ऊपर दिए गए सभी टिप्स को फॉलो करना है इसी के मदद से आप 1 दिन में भी 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने में सक्षम होंगे. 

instagram par 1k followers income in hindi  

वहीं अगर आप यह जानना चाहते हैं instagram par 1k followers पर कितनी income होती है तो यह निश्चित नहीं है क्योंकि यह कमाई आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पर पूरी तरह से निर्भर नहीं करती है, मान लीजिए आप Reels विडिओ बनाते हैं तो आपको उसके views के आधार पर Instagram Reels बोनस देता है वहीं अगर आपको कोई ब्रांड या कंपनी भी अप्रोच करती है तो वो आपको न केवल Followers के आधार पर बल्कि आपके क्वालिटी कंटेन्ट के आधार पर डील देती है. 

अंतिम विचार 

इसलिए मेरा मानना है आपको Followers से ज्यादा क्वालिटी कंटेन्ट पर ध्यान देना चाहिए, फॉलोवर्स तो झक्क मारकर आएंगे. और वो लंबे समय तक आपके कंटेन्ट को देखेंगे भी, ऐसा करने से आप न केवल 1k फॉलोवर्स पाएंगे बल्कि उनके जरिए अच्छा पैसा भी बना पाएंगे.

2 thoughts on “Instagram par 1k followers kaise badhaye (100% वर्किंग Free तरीका)”

    • जी मोहित जी, आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों को मात्र 2-3 महीनों तक फॉलो करिए। आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।

      Reply

Leave a Comment