Instagram Par Bank Account Kaise Jode – [आसान तरीका]

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की आप किस प्रकार अपने Instagram Par Bank Account Kaise Jode और अपने Reels Bonus के पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे मंगाए। आपके पास कोई सा भी बैंक अकाउंट हो आप उसे हमारे Instagram me Bank account kaise add kare लेख को पढ़कर आसानी से जोड़ पाएंगे। आइए उससे पहले जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम पर बैंक अकाउंट क्यों जोड़ना होता है और उससे क्या फायदा होता है।

Instagram Par Bank Account Kaise Jode

अगर आप भी अपने Instagram Par Bank Account Kaise Jode जानना चाहते चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम में Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, उसके बाद आपको Creator के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद फिर Bonuses के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Payout Account का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो Update Payout Method का ऑप्शन मिल जाएगा।

उसके बाद आपको Instagram Me Bank Account जोड़ने के लिए “Manually Link Bank Account” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सभी आवश्यक जानकारी जैसे Bank Account नंबर, IFSC Code और Routing Number डाल देना है, यह सभी जानकारी आप अपने पर्सनल चेक से प्राप्त करके भर सकते हैं।

Instagram Par Bank Account जोड़ने के फायदे

दोस्तों इन दिनों इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का ऑफर निकाला है जिसके जरिए लोग केवल रील्स को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं जिसको Reels Bonus भी कहा जाता है, ऐसे में आपको अधिक से अधिक Reels को अपने अकाउंट पर डालना होता है, कई लोग तो Instagram Fake Followers App की मदद से पहले फॉलोअर बढ़ाते हैं फिर इंस्टाग्राम से खूब पैसे कमाते हैं।

उसके बाद जब आप Reels Bonus को प्राप्त करने और अपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं तब आपको यह समझना जरूरी हो जाता है कि Instagram me Bank Account Kaise Banaye, क्योंकि यही एक तरीका होता है जिससे आप अपने Reels Bonus के पैसों को अपने बैंक खाते में मंगवा सकते हैं।

Instagram Par Bank Account जोड़ने का ऑप्शन कब आता है

आम तौर पर हर किसी के Instagram में Bank Account जोड़ने का ऑप्शन नहीं आता है, आम तौर पर जब आपके अकाउंट में Creator सेक्शन के अंदर Bonuses का ऑप्शन दिखने लग जाता है और आप अपने Creator Bonus के मिनिमम थ्रेशहोल्ड 100$ पर पहुंच जाते हैं तब ही आपको Instagram Me Bank Account Kaise Jode का ऑप्शन देखने को मिलता है।

Leave a Comment